100 फीट गहरे कुएं में गिरीं दो बच्चियां, एक की मौत,

0
85

आगरा के गांव गढ़ का पुरा में खेलते समय 100 फीट गहरे सूखे कुएं में दो बच्चियां गिर गईं। जब वे काफी देर तक घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बच्चियां सूखे कुएं के अंदर मिलीं। उन्हें बाहर निकाला गया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की उम्र चार साल है। 

थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव गढ़ का पुरा निवासी धीरेंद्र तोमर की बेटी जानू तोमर और सुनील की पुत्री शिवानी शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे खेलते-खेलते गांव से बाहर निकल गईं। इस दौरान दोनों गांव से करीब 150 मीटर दूर 100 फुट गहरे सूखे कुएं में गिर गईं। जब शाम को बच्चियां घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तलाशना शुरू किया। 

शाम करीब पांच बजे गांव के बाहर सूखे कुएं से एक बच्ची की रोने की आवाज आई तो उन्हें पता लगा। ग्रामीणों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला। जानू तोमर की मौत हो चुकी थी, वहीं शिवानी को गंभीर रूप से घायल थी। शिवानी को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर शाम जानू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
कुआं कराया जाएगा बंद
गांव गढ़ का पुरा के बाहर बीहड़ किनारे 50 वर्ष पहले कुआं बना था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजराज सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 30 वर्ष तक लोग कुएं से पानी भरते रहे। मगर, अब कोई पानी भरने नहीं जाता है। कुआं खुला पड़ा होने की वजह से बच्चियां कुएं में गिर गईं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अब कुएं को बंद कराने की बात कही है। 

ग्राम पंचायत बरेण्डा के बृजराज सिंह का कहना है कि कई वर्षों से कुआं खुला पड़ा होने के कारण खेलते समय बच्चियों के साथ हादसा हो गया। गांव के इस प्राचीन कुएं से पूर्व में ग्रामीण पीने के पानी भरते थे। जमाना बदलने के साथ नए संसाधन आ गए। उसके बाद कुआं खुला का पड़ा है। ग्राम पंचायत में खुले पड़े कुओं को जल्द बंद करवाए जाएगा, ताकि आगे से कोई हादसा घटना ना हो।

Comments

comments

share it...