13 जनवरी को जारी होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र,

0
79

गौरतलब है कि 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 पेपर आउट होने के कारण निरस्त कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 23 जनवरी को होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा पहुंचना
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अन्य किसी माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय के 30 मिनट बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/ सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।

इन प्रपत्रों के न दिखाने पर अभ्यर्थी को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश का भली भांति अध्ययन जरूर करें।परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए परिवहन निगम और नगरीय परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन डाउनलोड प्रवेश पत्र की पांच से छह प्रतियां अपने पास रखनी होगी।

यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर प्रवेश पत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति देनी होगी। साथ ही आने और जाने (यात्रा प्रारंभ और समाप्त) का विवरण भी लिखकर देना होगा। इसी तरह वापसी में परिचालक को प्रवेश पत्र की एक अन्य स्वहस्ताक्षरित प्रति यात्रा विवरण के साथ देना होगा।

Comments

comments

share it...