15-18 आयु वर्ग के 100 फीसदी किशोर-किशोरियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य किया पूरा

0
28

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लक्षद्वीप पहला ऐसा क्षेत्र बन गया जिसने सबसे कम समय में 15-18 आयु वर्ग के सभी किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। लक्षद्वीप प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि द्वीप पर 15-18 आयु वर्ग के 100 फीसदी लाभार्थियों को टीकाकरण अभियान की शुरुआत के एक सप्ताह के भीतर टीका लगा दिया गया। प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल ने देशव्यापी अभियान के तहत, तीन जनवरी को कवरत्ती में टीकाकरण की शुरुआत की थी। प्रशासन ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि है कि लक्षद्वीप के 10 द्वीपों में 3,492 बच्चों को टीका दिया जा चुका है।

Comments

comments

share it...