24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा मामले,

0
21

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस वर्ष एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,58,39,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 8,40,645 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।
 
इधर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक और व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,029 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी कि दो दिनों के अंतराल के बाद शुक्रवार को एक व्यक्ति में बीमारी का पता चला है।

संघ शासित क्षेत्र में महामारी से अब तक 62 मरीजों की मौत हो चुकी है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। अधिकारी ने कहा कि अब तक 4,961 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी छह मरीज उपचाराधीन हैं।

Comments

comments

share it...