देश भर में 150 लोगों से ठगी करने वाली ‘मिस नटवरलाल’ आखिरकार बेंगलुरु पुलिस के हत्थे चढ़ गई। खुशबू नाम की यह महिला खुद को कभी सुप्रीम कोर्ट की वकील, कभी आईएएस ऑफिसर, कभी फिल्मस्टार तो कभी पॉलिटिशन बताकर लोगों से लाखों रुपये ठग चुकी है। हालांकि इस बार खुशबू की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह एक वकील को ठगने के चक्कर में खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई।
खुशबू हाल ही में बेंगलुरु के ही एक वकील संकेत येनागी से मिली थी। खुशबू ने खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताते हुए था, उसने संकेत के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। उसे जैसे ही पता लगा कि संकेत ऑफिस के लिए जगह ढूंढ रहा है तो खुशबू ने तुरंत मदद करने का ऑफर दिया।
अवैध संबंध के शक पर पत्नी को मौत के घाट उतारा दिया.
खुशबू ने संकेत से कहा कि उसके पिता रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं और यूबी सिटी में उनके पास एक जगह है जो ऑफिस के लिए परफेक्ट है। इसके बाद खुशबू ने एक अग्रीमेंट तैयार करवाया और रेंट भी फिक्स कर लिया। 28 अक्टूबर को संकेत ने खुशबू को 1 लाख 35 हजार रुपये का पेमेंट दिया।