Budget 2022: जम्मू कश्मीर से 370 हटने के बाद विकास के नए युग की शुरुआत,

0
128

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास के नए युग का शुभारंभ हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार एक भारत श्रेष्ठ भारत की नीति पर काम कर रही है और सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कि जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए लगभग 28 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई सेंट्रल सेक्टर स्कीम शुरू की गई है। पिछले वर्ष काजीगुंड-बनिहाल सुरंग को भी यातायात के लिए खोल दिया गया है। श्रीनगर से शारजाह तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो गई हैं
जम्मू-कश्मीर के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस समय वहां सात मेडिकल कॉलेजों के अलावा दो एम्स का कार्य प्रगति पर है। इनमें से एक एम्स जम्मू में और एक कश्मीर में है। आईआईटी जम्मू और आईआईएम जम्मू का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक विकास को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सिंधु इन्फ्रांस्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन की स्थापना की गई है। लद्दाख की इस विकास यात्रा में एक और उपलब्धि सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में जुड़ रही है।

देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से आज जहां एक ओर विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इससे देश की सुरक्षा को भी नई ताकत मिल रही है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लद्दाख में उमलिंग ला दर्रे पर 19 हजार फुट की ऊंचाई पर विश्व की सबसे ऊंची परिवहन योग्य सड़क का निर्माण किया है।

Comments

comments

share it...