फिर हड़काया हाईकोर्ट ने केजरीवाल को ,लगाया एक करोंड के मुआवजे पर रोक,

0
89

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार द्वारा पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने के फैसले पर रोक लगा दी हैं।

कोर्ट न कहा है की क्यों केजरीवाल इस आत्महत्या को महिमामंडित कर रहे हैं

केजरीवाल सरकार के इस फैसले के विरोध में वकील अवध कौशिक द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है।

पहले भी दायर हुई जनहित याचिका इससे पहले भी वकील अवध कौशिक ने दो बार केजरीवाल सरकार के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। एक बार तब, जब राजस्थान के किसान गजेन्द्र सिंह कल्याणवंत द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद केजरीवाल सरकार ने उसे शहीद का दर्जा दिया था।

गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे एक भूतपूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में ग्रेवाल ने लिखा था कि वह सैनिकों के लिए एक बड़ा कदम उठा रहे हैं।

Comments

comments

share it...