पठानकोट हमले पर चार्जशीट दाखिल, मसूद सहित 4 आतंकियों के नाम

0
156

पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर उसके भाई रऊफ असगर के अलावा दो और पाकिस्तानी आतंकियों के नाम हैं. पठानकोट में एयरबेस पर हमला करने वाले सभी चार आतंकी मारे गए थे.

101 पन्नों की इस चार्जशीट में चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर उसके भाई रऊफ असगर शाहिद लतीफ और लॉन्चिंग कमान्डर काशिफ को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में सात जवान शहीद हो गए थे.चार्जशीट में सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है कि कैसे चारों पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में एंट्री ली और किस तरह से पठानकोट बेस तक पहुंचे.

किसानों की समस्याओं को लेकर मोदी से मिले राहुल, पीएम बोले- ‘आप मिलते रहा करें’

7 जवान हुए थे शहीद
2 जनवरी 2016 को तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने आक्रमण किया था. आतंकियों से मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो गए थे. सभी आतंकवादी भी मारे गए थे. हालांकि किसी संभावित बचे हुए आतंकी के छुपे होने की स्थित में खोज अभियान 5 जनवरी को भी चल रहा था.

कौन है मसूद अजहर

मसूद अजहर वही आतंकी है जिसे 1994 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की वजह से गिरफ्तार किया गया था लेकिन 1999 में इंडियन एयरलाइंस की अगवा फ्लाइट 814 के यात्रियों की रिहाई के बदले कांधार ले जाकर रिहा कर दिया गया. पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना से पहले मसूद अजहर हरकर-उल-अंसार नाम के आंतकी संगठन से जुड़ा था और इसने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया था.

मौलाना मसूद अजहर और उसके संगठन जैश-ए- मोहम्मद पर 2001 में भारत की संसद पर हमला करने का भी आरोप है.

Comments

comments

share it...