छिंदवाड़ा, ग्वालियर, जबलपुर में कोरोना का संक्रमण फैला

0
30

शहर के मुक्तिधामों से इकट्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक से 13 अप्रैल तक 401 कोविड शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। हालात इतने बुरे हैं कि बेंच के पास चिताओं को जलाना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना का प्रकोप बहुत ज्यादा तेजी से फैल रहा है। छिंदवाड़ा में मंगलवार को 37 कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई। जबकि प्रशासन ने केवल दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। 

इसके अलावा ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमित मामलो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ग्वालियर में 801 नए मरीज मिले और नौ लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 35 अस्पतालों में 318 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। वहीं जबलपुर में 602 नए मरीज मिले हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। 
झाबुआ के जिलाधिकारी रोहित सिंह को मंगलवार को हटा दिया गया है। रोहित सिंह कोरोना संक्रमित हैं और इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा सागर जिलाधिकारी दीपक सिंह ने पिता एसपी सिंह और बेटे के पॉजिटिव होने के बाद खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। दीपक सिंह पांच दिन से अपने घर से काम करेंगे।

Comments

comments

share it...