सुरों रानी लता हुई 87 साल की, पीएम मोदी ने दी बधाई…

0
385

ई दिल्ली(28 सितंबर): भारत रत्न स्वर-कोकिला लता मंगेशकर का आज जम्नदिन है। लता आज 87 साल की हो गई हैं। लता मंगेशकर के मधुर आवाज के फैन्स न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दूनिया में मौजूद हैं। इस मौके पर उन्हें दूनियाभर से बधाईयां भी मिलनी शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लता मंगेशकर के जन्मदिन पर बधाई दी है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया बड़ा निर्णय कहा पाकिस्तान नहीं जाएंगे, 3 और देश भी करेंगे सार्क समिट का बहिष्कार…

  • खास बात यह है कि आज वो अपना जन्मदिन नहीं मनाने के कुछ खास मूड में नहीं हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट करके अपील की थी कि उनके जन्मदिन के मौके पर तौफे, बुके भेजकर पैसे खर्च करने की बजाय, देश के जवानों के नाम सहायता राशि भेजे, क्योंकि वो ही देश के असली हीरो हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here