देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 24 घंटों के दौरान इस साल कोरोना के सार्वधिक 22,854 मामले सामने आए। वहीं पिछले कुछ हफ्तों से पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के लिए भी स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि गुरुवार को राजधानी में 409 नए केस सामने आए हैं। यह लगभग दो महीनों में एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इन बढ़ते मामलों ने जानकारों के मन में सवाल पैदा कर दिया है क्या देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। इस तरह कोरोना के बढ़ते मामलों से कई सवाल सामने आकर खड़े हो रहे हैं। लेकिन ये चार बिंदू काफी हैं ये बताने के लिए देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है और वो पूरे देश में फैल रही है। आइए समझते हैं…
नए कोरोना मामले के सात दिन का औसत महामारी की पहली लहर के खत्म होने के बाद 67 फीसदी तक बढ़ गया है। 11 फरवरी तक देश में कोरोना के दैनिक मामले 11,000 के करीब आते थे लेकिन बुधवार को खत्म हुए हफ्ते में कोरोना के दैनिक मामले 18,371 आए। आंकड़ों का इस तरह से बढ़ना दिखाता है कि देश में दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है।