प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दशहरा लखनऊ में मनाएंग। प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को लखनऊ में रहेंगे। वे ऐशबाग की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में शामिल होंगे और रावण पुतला दहन कार्यक्रम का भी गवाह बनेंगे।
प्रधानमंत्री इस बार दिल्ली के रामलीला में शामिल नहीं होंगे। वैसे अमूमन प्रधानमंत्री दिल्ली के रामलीला में शामिल होते हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री लखनऊ में दशहरा मनाएंगे।
सिर्फ छह महीने में पाक आतंकियों का सफाया कर देंगे-भारतीय सेना
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की दशहरा के दिन लखनऊ में उपस्थिति एक बात तो स्पष्ट करती है कि बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दा अभी छोड़ा नहीं है। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी त्योहारों को अपने संसदीय क्षेत्र में ही मनाते रहे हैं।