लखनऊ- हज़रतगंज स्थित सहारागंज शापिंग माल के फ़ूड कोर्ट की कई दुकानों पर आज कन्ट्रोलर ऑफ़ लीगल मैट्रोलोजी वेट एंड मेजरमेंट उत्तरप्रदेश की टीम द्वारा एक साथ छापेमारी की गई| साथ में हमारे छायाकार और पत्रकार भी मौजूद रहे ! छापेमारी के दौरान कई दुकानदारों की मनमानी देखने को मिली|
MRP मूल्य से अधिक सील बंद वस्तुओँ व् घटतौली करने पर सहारा गंज मॉल के फ़ूड कोड में आज Controller of Legal Metrology Weights & Measures Department के साथ केस लीक ने बड़े दुकानदारों को पकड़ा ! ओमकार वर्मा (सहायक नियोदक) लखनऊ के निर्देश में आज विभाग के अधिकारीयों ने सहारा गंज मॉल में छापेमारी की ! उनकी दल में संतोष कुमारी (इस्पेक्टर वरिष्ठ नियंत्रक) चौक, स्मृति शुकला (निरीक्षिक),सतेन्द्र कुमार उतम (वरीष्ठ निरीक्षक), विजय कुमार भारती (वरिष्ठ निरीक्षक) थे !
कही पर दुकानदार मनमाने पैसे वसूल कर रहे थे तो कही पर बिना नापतौल किये ही सामान दिया जा रहा था | फ़ूडकोर्ट स्थित BERCO’S‘ और Lakhnawi lajawab Nawabi Zayka नाम की दुकानों पे दूकानदार तय MRP. पे ज्यादा पैसे ले रहे थे वहीँ नापतौल करने के लिए उनके तराजू भी प्रमाणित नहीं थे | Vaango ,Kwality Walls happiness station,Cream Well,Planets Store आदि दुकानों पे अनियमितता पाई गई|
जो दुकानदार दोषी पाये गए उन पर Legal Metrology Act, 2009 के तहत चालान किया गया ।