जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगाटे स्थित राष्ट्रीय राइफल की बटालियन हेडक्वार्टर पर बुधवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। भारतीय सेना की जवानों की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। हंदवाड़ा मुठभेड़ पर सेना का कहना है कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार,विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए सेना को-रामगोपाल वर्मा
लंगाटे में कर्नल सारंग ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारे शिविर के पास तीन आतंकवादी देखे गये। हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद उन्होंने हमारी सैन्य चौकियों पर भारी गोलीबारी शुरू दी। हमने भी उनका जवाब दिया और एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया ताकि आतंकवादी जिस इलाके में देखे गये थे, वहां से भाग ना सके।’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सभी तीन आतंकवादी मारे गये।