उत्तराखंड प्रदेश में शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी भी हुई है। बारिश और बर्फबारी से कुछ दिन लगातार बढ़ रहे तापमान से राहत मिली है। वहीं देर रात हुई बारिश का सिलसिला राज्य के कुछ इलाकों में सुबह तक जारी रहा। हालांकि रात को बारिश होने के बाद राजधानी देहरादून में धूप खिल गई। लेकिन बाद में बादल छा गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बार फिर दून में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं आज तड़के बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। श्रीनगर में रात साढ़े तीन बजे बारिश हुई और आधे घंटे तक होती रही। इससे पहले यहां आसमान साफ था। हालांकि शनिवार की सुबह यहां बादल छाए रहे। कर्णप्रयाग और टिहरी में रात से सुबह तक रुक-रुक कर बारिश जारी रही। उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्री घाटी में भी मध्य रात्री से रिमझिम बारिश हुई। यहां हाईवे खुला है। वहीं अगले कुछ दिनों में भी तापमान में इजाफा होने के आसार हैं। इससे गर्मी बढ़ सकती है। इस बार पक्षिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण लगातार पारा चढ़ रहा है।
केदारनाथ और बदरीनाथ में हुई ताजा बर्फबारी, उत्तराखंड में देर रात बदला मौसम,
Amazon ने किया तिरंगे का अपमान, बनाया तिरंगे का डोरमैट- सुषमा स्वराज ने लगाईं फटकार
अवैध संबंध के शक पर पत्नी को मौत के घाट उतारा दिया.
कोंग्रेस किसान यात्रा में 30 लाख लोगो का समर्थन, राहुल गांधी । जाने पूरी खबर...
उत्तराखंड त्रासदी के लिए चीन जिम्मेदार, पद्मश्री व JNU के पूर्व प्रोफेसर डॉ. इकबाल हसनैन ने लगाए गंभ...