व्यापारी अपहरण कांड के आरोपी का फिल्मी स्टाइल में आत्मसमर्पण,

0
90

छह मार्च को छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर से गल्ला व्यापारी सील प्रसाद उर्फ बब्लू का उसकी दुकान से मारुति ऑल्टो कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और बीस लाख रुपये की मांग की। बाद में 10 लाख रुपये देने की सहमति पर उसे छोड़ दिया गया। 

इसी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को आठ मार्च ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 13 मार्च को मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी जुबैर व राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी फरार था, जिसकी तलाश पुलिस को सरगर्मी से थी। 

अगली कड़ी में मंगलवार को फरार आरोपी गौतम सिंह फिल्मी अंदाज में हाथ में तख्ती लिए थाने आया और बाकायदा अपने आत्मसमर्पण की घोषणा की। चर्चा इसलिए भी हो रही है कि थाने में आते समय उसका वीडियो बनाया जा रहा था, और पुलिस जिसकी तलाश में जूझ रही थी जैसे उसके आने का इंतजार कर रही थी। 

इतना ही नहीं सामान्य फरियादी से कड़क अंदाज में बात करने वाली मित्र पुलिस की पूछताछ भी अलग ही थी। खैर, बाद में बकायदा आते और पूछताछ करते हुए वीडियो सार्वजनिक कर मित्र पुलिस ने इसे अपनी उपलब्धि में जोड़ दिया।

Comments

comments

share it...