नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने सहारा चीफ सुब्रत रॉय की पैरोल बढ़ाने से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को कोर्ट ने कहा,”अगर आप सुनवाई चाहते हैं तो जेल जाना होगा। हमें मत बताइए क्या करना है। सभी अंतरिम पैरोल रद्द की जाती हैं। आरोपी को कस्टडी में लिया जाए।”पिछली सुनवाई में 300 करोड़ डिपोजिट कराने की शर्त पर उनकी पैरोल 23 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। अब रॉय को फिर जेल जाना पड़ सकता है। बता दें कि अपनी मां के निधन के बाद 6 मई में वह तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। रॉय सेबी को पैसा नहीं लौटाने पर 2 साल जेल में गुजार चुके हैं। कोर्ट ने पूछा- इन्वेस्टर्स के पैसे लौटाने का सोर्स मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की बेंच ने कहा कि सेबी के द्वारा सहारा ग्रुप की प्रॉपर्टी बेचने में रॉय सहयोग नहीं कर रहे हैं।
सहारा के वकील राजीव धवन ने कहा,’कोर्ट ने साफ नहीं किया है कि उन्हें वापस जेल भेजा जाए। पिछले आदेश के मुताबिक 352 करोड़ जमा कराए, जो कोर्ट द्वारा पैरोल बढ़ाने के लिए तय रकम से 52 करोड़ ज्यादा हैं।’ धवन ने पैरोल 3 अक्टूबर तक बढ़ाने की अपील की थी। दोबारा पैरोल की अर्जी लगाने की तैयारी चल रही है। दोपहर को इस पर फिर सुनवाई होगी।
कोर्ट ने कहा था- पैसे आसमान से नहीं गिरते
3 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप के 25 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्टर्स को लौटाने के दावे पर सवाल उठाए और रकम का सोर्स पूछा था।तब कोर्ट ने कहा था, ”आप बताएं, पैसे का सोर्स क्या है? क्या आपने दूसरी कंपनियों से पैसा लिया या अन्य स्कीम्स से पैसे जुटाए? क्या बैंक अकाउंट से पैसे निकाले? आपके पास यही तीन रास्ते हो सकते हैं। पैसा आसमान से तो आया नहीं होगा। ये बात हजम नहीं होती।”इस पर सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि ग्रुप किसी भी जांच के लिए तैयार है। अगर ब्लैक मनी का शक है तो जांच करा लीजिए। चार बार बढ़ी सहारा की पैरोल
6 मई:मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रॉय को 6 मई को पैरोल मिली थी।
11 मई:200 करोड़ रुपए सेबी के पास जमा करने की शर्त पर कोर्ट ने पैरोल 11 जुलाई तक बढ़ाई
11 जुलाई:कोर्ट ने 300 करोड़ रुपए और जमा करने की शर्त पर पैरोल 3 अगस्त तक बढ़ाई
4 अगस्त:पैरोल 16 सितंबर तक बढ़ाई गई। उसी दिन 300 करोड़ रुपए और जमा कराने का आदेश दिया।
16 सितंबर:300 करोड़ रुपए जमा कराने की शर्त पर 23 सितंबर तक पैरोल बढ़ा दी गई। सहारा क्यों गए जेल? बता दें कि सहारा चीफ को दो अन्य डायरेक्टर्स दुबे और रॉय चौधरी के साथ 4 मार्च, 2014 को जेल भेजा गया था। उन्होंने 2012 में इन्वेस्टर्स के 17 हजार करोड़ रुपए 15% ब्याज के साथ लौटाने के आदेश को नहीं माना था सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को ब्याज समेत कुल 36 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्टर्स को लौटाने को कहा था