अर्धनग्न हाल में खेत में मिला महिला का शव,

0
43

जिले के जुवाड़ गांव में सोमवार को एक महिला का शव अर्धनग्न हालत में खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने खेत में शव पड़े होने की जानकारी रवांजना डूंगर थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने पुलिस से महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का अंदेशा जताया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अुनसार जुवाड़ गांव में रहने वाली एक महिला रविवार को रात्रि जागरण में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। सोमवार सुबह उसका शव गांव के ही एक खेत में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलवाया। ग्रामीणों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

शराब के खाली पव्वे बरामद
पुलिस ने मौके से शराब के खाली पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस कई बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है। उधर, मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र दानोदिया ने रवांजना डूंगर थाना पुलिस को मामले की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।  

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here