मुंबई(17 सितंबर):डेंगू बुखार के लिए जिम्मेदार एडीज इजिप्टी मच्छर के लार्वा शाहिद कपूर के घर में पाए जाने के बाद बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें नोटिस भेजा था, जिसके बाद उनकी नींद टूटी, और याद आया कि वो छोटी सी बच्ची के पिता हैं। शाहिद ने अधिकारियों को अब थैंक्यू कहा है।
- शाहिद के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है- ”शाहिद अपनी बिल्डिंग और उसके आस-पास लार्वा मिलने से चिंतित हैं। खासकर, इसलिए क्योंकि उनके घर में नवजात बच्ची है। आस-पास के इलाकों में निरीक्षण के लिए भी शाहिद ने बीएमसी को धन्यवाद दिया है, जो समंदर के किनारे स्थित होने और मानसून की वजह से बीमारियों के लिए संवेदनशील हो जाता है।”
शाहिद कपूर के घर डेंगू का खतरा, बीएमसी ने भेजा नोटिस
बीएमसी अधिकारियों ने मुंबई के उन इलाकों में निरीक्षण अभियान चलाया था, जहां बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां रहती हैं। इस अभियान के तहत उन्होंने जुहू-तारा रोड स्थित उस बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया, जिसमें शाहिद कपूर का घर है। अधिकारियों के मुताबिक जब वे शाहिद के घर पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें एंट्री देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस की मदद से अधिकारियों को शाहिद के घर में दाखिल होना पड़ा।
Comments
Related posts:
सुप्रीम कोर्ट ने कहा पत्नी बनाए माता-पिता से अलग होने का दबाव तो पति दे सकता है तलाक
बाबा-शिष्या के अवैध संबध, महिला बोली- महामंडलेश्वर ने किया प्रेग्नेंट
RTI enquiry reveals Kejriwal's electricity bill exceeds Rs one lakh for two month period
क्या लखनऊ में चलेगी गुंडा गर्दी ? जानिए मुनाल संस्था की परेशानी