‘गुंटूर टॉकीज-2’ में सनी लियोनी सिर्फ आकर्षण के लिए ही नही है: राज कुमार

0
510
SONY DSC

अभिनेत्री सनी लियोनी आने वाली तेलुगू कॉमेडी फिल्म ‘गुंटूर टॉकीज-2’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के निर्देशक का कहना है कि वह फिल्म में सिर्फ दर्शकों को लुभाने के लिए नहीं हैं.

निर्देशक राज कुमार ने बताया, “वह हंटर रानी का चरित्र निभा रही हैं और हमने उन्हें सिर्फ दर्शकों को लुभाने के लिए नहीं लिया है. उनके चरित्र में विभिन्नताएं हैं और वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गईं, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में अब तक जो भी किरदार निभाया है, उससे यह बिल्कुल अलग है.”

ये भी पढ़ें: यश राज की फिल्म “बेफिक्र” का ट्रेलर एफिल टॉवर पर होगा लॉन्च 

इस साल के शुरुआत में रिलीज हो चुकी ‘गुंटूर टॉकीज’ के सीक्वल में नरेश, विनीत और अदिति सिंह ने भी अभिनय किया है.

पिछली फिल्म जहां वयस्कों पर आधारित थी, वहीं यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी. सीक्वल में महेश मांजरेकर पिछली फिल्म में निभाई गई भूमिका को ही निभाएंगे.

‘करेंट थीगा’ (2014) के बाद यह सनी की दूसरी तेलुगू फिल्म है

Comments

comments

share it...