शिमला: सतलुज नदी किनारे खेल रहे दो छात्र लापता, दोनों के कपड़े और जूते मिले,

0
87

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में खनेरी के पास सतलुज नदी के किनारे खेल रहे निजी स्कूल के दो छात्र लापता हो गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम व एसपी रामपुर थाने के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। लापता किशोरों में मानव शर्मा(14) पुत्र स्वर्गीय हरीश कुमार निवासी हरि कुफरी उपतहसील पांगणा जिला मंडी व वीरेंद्र(14) निवासी ग्राम थेडा बाल्टीधर पीओ तकलेच तहसील रामपुर शामिल हैं। पुलिस को मौके से दोनों के कपड़े और जूते मिले हैं।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नहाने के लिए नदी में उतरे दोनों किशोर सतलुज में डूब गए। हालांकि अभी तक इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है। स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ गुरुवार रात को तलाशी व बचाव अभियान के लिए मौके पर मौजूद रही। एनडीआरएफ की ओर से अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लापता बालक नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं।

Comments

comments

share it...