कार्यकर्ताओं से मिलकर वापस लौट रहे अपना दल के नवनिर्वाचित विधायक के ऊपर हमला हो गया। पथराव में अपना दल के विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि विधायक बाल-बाल बच गए। विधायक की गाड़ी पर पथराव की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक सुरक्षित अपने घर के लिए रवाना हो गए है।
नानपारा विधानसभा से भाजपा के सहयोगी अपना दल के विधायक रामनिवास वर्मा चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। विधायक मंगलवार शाम को कार्यकर्ताओं से मिलकर वापस घर आ रहे थे। बताया जाता है कि नानपारा-बहराइच हाईवे पर मटेरा चौराहे के पास अराजक तत्वों ने विधायक पर हमला कर दिया।
अराजक तत्वों द्वारा किए गए पथराव में विधायक के वाहन का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पत्थर ड्राइवर की तरफ गिरने पर विधायक बाल-बाल बच गए। विधायक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर नानपारा सीओ जंग बहादुर यादव व मटेरा थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मटेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि विधायक व वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित है। विधायक अपने घर के लिए रवाना हो चुके है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।