क्या आज तक किसी ने बताया की संसद में कार्यवाही कैसे होती है ! जाहिर सी बात है ये इस देश के सम्पूर्ण नागरिको का हक़ है की उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आखिर में संसद में उनके सवाल उनके सांसदों ने क्यों नहीं उठाये ! अब तक तो ऐसा ही लगता था जैसे सांसद विषयों को जानबूझकर नहीं उठाते ! परन्तु आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने देश के सामने इस शून्य काल प्रश्नोत्तरी के चरण का विडियो दिखाकर एक बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है ! आप देख सकते हैं की प्रश्न उठाने के इच्छुक सांसदों में लगभग बारह से चौदह प्रतिशत लोगो को ही यह अवसर मिला है ! इस विडियो को कहीं से भी संसद की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से खतरनाक होने को नहीं कहा जा सकता ! अतः हम यह विडियो आपके लिए पुनः लाये हैं ! जहाँ देश की लगभग मीडिया इसे सुरक्षा के लिहाज़ से खरतनाक बता रही हैं वहीँ केस लीक इस विषय में भगवंत मान जी की प्रशंसा करता है की सच कैसा भी हो वो बाहर आना ही चाहिए !