मुंबई(17 सितंबर):डेंगू बुखार के लिए जिम्मेदार एडीज इजिप्टी मच्छर के लार्वा शाहिद कपूर के घर में पाए जाने के बाद बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें नोटिस भेजा था, जिसके बाद उनकी नींद टूटी, और याद आया कि वो छोटी सी बच्ची के पिता हैं। शाहिद ने अधिकारियों को अब थैंक्यू कहा है।
- शाहिद के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है- ”शाहिद अपनी बिल्डिंग और उसके आस-पास लार्वा मिलने से चिंतित हैं। खासकर, इसलिए क्योंकि उनके घर में नवजात बच्ची है। आस-पास के इलाकों में निरीक्षण के लिए भी शाहिद ने बीएमसी को धन्यवाद दिया है, जो समंदर के किनारे स्थित होने और मानसून की वजह से बीमारियों के लिए संवेदनशील हो जाता है।”
शाहिद कपूर के घर डेंगू का खतरा, बीएमसी ने भेजा नोटिस
बीएमसी अधिकारियों ने मुंबई के उन इलाकों में निरीक्षण अभियान चलाया था, जहां बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां रहती हैं। इस अभियान के तहत उन्होंने जुहू-तारा रोड स्थित उस बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया, जिसमें शाहिद कपूर का घर है। अधिकारियों के मुताबिक जब वे शाहिद के घर पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें एंट्री देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस की मदद से अधिकारियों को शाहिद के घर में दाखिल होना पड़ा।
Comments
Related posts:
कश्मीर में फिर से हुआ सेना के कैंप पर हमला,तीन आतंकी ढेर जानिए पूरी खबर
ऐश्वर्या के 'बोल्ड' फोटो शूट ने बाकी एक्ट्रेस को छोड़ा पीछे, लीक हुईं पिक्स
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट पर किया विरोध पाकिस्तान से। जाने पूरी खबर...
शिवपाल यादव की फिसली जुबान- कहा आतंकवादियो के पक्ष में हमेशा से समाजवादी पार्टी है।