हरिद्वार। दहेज में कार न मिलने पर मारपीट कर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी के मुुताबिक लाल मंदिर कॉलोनी निवासी विशाखा यादव ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2015 में वैलन्टीना बिल्डिंग रिलाइंस रेजीडेंसी, कोतवाली शिवाजी नगर अमरनाथ मुंबई, जिला थाणे महाराष्ट्र निवासी अमित यादव के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि शादी में लगभग 12-13 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही अमित यादव व उसकी मां सावित्री देवी कम दहेज लाने के ताने देने हुए विशाखा को प्रताड़ित करने लगे और दहेज में कार की मांग करने लगे। शादी के तीन साल बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया था।