मड़ियांव थानाक्षेत्र में सीतापुर रोड स्थित छठा मील के पास सोमवार दोपहर को कार व ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद कार सवार शिक्षक नाराज हो गए। उन्होंने पहले ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकालने की कोशिश की। असफल होने पर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी। गोली ट्रक केटायर में लगी जिससे टायर पंक्चर हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर असलहा जब्त कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, कैसरबाग निवासी अनूप शुक्ला सीतापुर में शिक्षक हैैं। सोमवार को वह कार से वापस घर जा रहे थे। इस बीच छठा मील पर ट्रक की टक्कर उनकी कार में लग गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार टकराने से नाराज शिक्षक अनूप शुक्ला कार से बाहर निकले। ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। चालक अनूप ने केबिन अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद अनूप ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर झोंक दिया।
गोली ट्रक के टायर में लगी जिससे तेज धमाके के साथ टायर फट गया। तेज धमाका होने के साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई जहां सीतापुर निवासी ट्रक चालक गोविंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वह ट्रक लेकर कानपुर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।