छतरपुर: उधार के पैसे लौटाने के बहाने कर दी हत्या,

0
29

मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठेवरा गांव का है, जहां 27 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे ओवर ब्रिज के पास एक वेन्यू गाड़ी के अंदर पुलिस को लाश की सूचना मिली थी। लाश का गला कटा था और गले में एक लोहे का पतला तार फंसा था। मामले की सूचना पर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया। मृतक की पहचान संजू कबीर उर्फ संजू अनुरागी के रूप में की गई जो कि छतरपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के टोरिया मोहल्ला का निवासी था। मृतक संजू कबीर दोपहर से अपने घर से लापता था। उसके परिजनों ने थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार मृतक 26 जनवरी को अपने घर से अपनी कार लेकर दोपहर 1 बजे निकला था। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आया, तो घरवालों ने उसकी तलाश की लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिली। मोबाइल में बार-बार फोन करने पर मृतक की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 302, 201 IPC के तहत गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। 

घर से उधारी के पैसे लेने निकला था मृतक
मृतक संजू कबीर अपने घर से उधार के पैसे लेने निकला था। परिजनों के अनुसार मृतक जेवरात गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। किसी व्यक्ति ने उसके पास तीन सोने के कड़े वापस करने के लिए फोन किया था, जिसके बाद मृतक उसे जेवरात वापस कर उधार के पैसे वापस लेने के लिए निकला था।

Comments

comments

share it...