दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगी बारिश

0
57

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर (बल्लभगढ़, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, तिजारा, अलवर) में बारिश हो सकती है। दिल्ली एनसीआर में ठंडी तेज हवा भी चल रही है, जिससे इससे तापमान में गिरवट आएगी। चूंकि दिल्ली में आज से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू है तो यहां लोगों को बारिश के बीच जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

श्रीनगर एयरपोर्ट ने बताया कि लगातार होती बर्फबारी के कारण वहां दृश्यता कम हो गई है। यह बर्फबारी दिन में जारी रह सकती है। सभी उड़ानें विलंब से चल रही हैं।शुक्रवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहे। दिन में हल्की धूप खिली लेकिन उसके बाद फिर बादल छा गए। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाओं के कारण इसके बावजूद सर्दी से लोग दिनभर परेशान रहे।

Comments

comments

share it...