दिल्ली में कोरोना: आज आ सकते हैं 25 हजार मामले,

0
41

दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्रकारों से बात की और बताया कि राजधानी में जल्द ही कोरोना के संक्रमण में कमी आएगी। इसके साथ ही जैन ने कहा कि आज दिल्ली में 25000 नए मामले आ सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, अगर दो-तीन दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी आएगी तो जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उनमें भी ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि, दिल्ली में आज लगभग 25000 केस आएंगे।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुंबई में संक्रमण में कमी आनी शुरू हो गई है, हम जल्द ही यह ट्रेंड दिल्ली में भी देखेंगे। जब जैन से पूछा गया कि क्या वर्तमान लहर की पीक दिल्ली में आ चुकी है तो वह बोले कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में स्थिरता आ गई है और जल्द ही इसमें गिरावट भी देखने को मिलेगी।

Comments

comments

share it...