देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों की संख्या बढ़कर 795 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि नए स्ट्रेन वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 18 मार्च को ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में मिलने वाले स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की संख्या देश में 400 थी जो अब बढ़कर 795 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विन कुमार चौबे ने 16 मार्च को राज्यसभा में बताया था कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना के तीनों नए स्ट्रेन की चपेट में वो लोग दोबारा आ सकते हैं जिन्हें पहले से संक्रमण हो चुका है।