धूम धाम से केसरबाग में मनाई जा रही गणेश चतुर्थी। जाने पूरी खबर…

0
157

राजधानी उत्तर प्रदेश – गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म का अत्यधिक मुख्य तथा बहुत प्रसिद्ध पर्व है। इसे हर साल अगस्त या सितंबर के महीने में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। ये भगवान गणेश के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है जो माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र है। ये बुद्धि और समृद्धि के भगवान है इसलिये इन दोनों को पाने के लिये लोग इनकी पूजा करते है। लोग गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा लाते है और चतुर्थी पर घर पर रखते है तथा 10 दिन तक उनकी भक्ति करने के बाद अनन्त चतुर्दशी के दिन अर्थात् 11वें दिन गणेश विसर्जन करते है। मुंबई की तर्ज़ पर राजधानी में भी गणेश चतुर्थी को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है गणेश चतुर्थी की धूम पूरे शहर में देखने को मिलती है।  कैसरबाग की  श्री गणेश उत्सव पूजा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा लाल सोनकर ने बताया की केसर बाग़ में पिछले 13 साल से गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है इसकी शुरुवात 2005 से की गई थी । इसके आयोजन में उपाध्यक्ष राजेश राज सोनकर,अमित सोनकर उर्फ़ विक्की, राजकपूर,शीबू,आकाश,अविनाश,केतन, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Comments

comments

share it...