नौ डॉक्टरों समेत 385 नए कोरोना संक्रमित मिले

0
46

कानपुर में कोरोना संक्रमण का फैलाव एक के बाद दूसरे मोहल्ले को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं। रविवार को पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष और आठ डॉक्टरों समेत शहर के 95 मोहल्लों में 385 नए संक्रमित मिले, जबकि 119 लोगों ने कोरोना को मात दी।

इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 2803 हो गई है। सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या शून्य बताई गई है। आईआईटी, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों समेत कोरोना का संक्रमण विभिन्न क्षेत्रों में फैलता जा रहा है।यहां लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को मिले नए संक्रमित मरीजों में जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं। संक्रमितों में बूढ़े, बड़े, बच्चे और महिलाएं सभी हैं। ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। संक्रमितों को हैलट और मान्यवर कांशीराम अस्पताल में भर्ती भी किया जा रहा है।ज्यादातर को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। अभी तक जिले में कुल 86068 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 81357 अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज से ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7010 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग की है। सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही जो कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है।

Comments

comments

share it...