पति-पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं तो विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक की ही लगेगी ड्यूटी

0
189

आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान कार्मिकों की छंटनी शुरू हो गई है। 25996 कार्मिकों की ड्यूटी लगेगी। जिसके सापेक्ष प्रशासन ने 26598 कार्मिक चिह्नित किए हैं। इनके अलावा 62 जोनल मजिस्ट्रेट और 390 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा चुके हैं। इस बार उन लोगों के लिए राहत है, जिनके परिवार में पति-पत्नी दोनों ही सरकारी नौकरी कर रहे हैं। 
ड्यूटी दंपती में से एक को मिलेगी छूट
पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हैं तो विधानसभा चुनाव में दंपती में एक को छूट मिलेगी। पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी नहीं लगेगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दंपती में से कोई एक अपनी ड्यूटी हटाने के लिए प्रार्थनापत्र दे सकेगा। जिसके आधार पर उनकी ड्यूटी काटी जा सकेगी।
मतदान कार्मिक प्रभारी एवं सीडीओ ए मनिकन्डन के मुताबिक कार्मिकों के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई है। संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। संक्रमण से बचाव के लिए एक स्थल की जगह पांच स्थलों से मतदान कार्मिक मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगे।

Comments

comments

share it...