भाजपा प्रत्याशियों की सूची वायरल,

0
69

भाजपा में टिकट घोषित होने की प्रक्रिया दूसरी पार्टियों से अलग है। यहां पर प्रदेश संगठन की तरफ से नाम तय करके दिल्ली संसदीय बोर्ड को भेजे जाते हैं। संसदीय बोर्ड की तरफ से इस बार विधानसभा वार खुद भी एक सर्वे कराया गया है। इसमें लोगों की राय ली गई है। इस रिपोर्ट को भी टिकट का आधार बनाया जाएगा। प्रदेश स्तर से हर विधानसभा से तीन-तीन नाम भेजे गए थे। 

वहीं मंगलवार और बुधवार को हुई बैठक में इन नामों पर मंथन हुआ। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जो नाम अब संसदीय बोर्ड को दिए गए हैं, उनमें दो विधानसभा के प्रत्याशी लगभग तय हो चुके हैं। यहां पर मौजूदा विधायकों को ही पार्टी टिकट देगी। इन विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों से मजबूत दावेदार नहीं मिले हैं। एक सीट पर सर्वाधिक दावेदार होने के चलते यहां पर तीन नामों में से संसदीय बोर्ड फैसला लेगा।सोशल मीडिया पर बुधवार को भाजपा के प्रत्याशियों की एक सूची वायरल हो गई। इसमें मेरठ की छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे, एक विधानसभा सीट को वेटिंग में दिखाया गया था। दो विधानसभा सीटों पर पिछली बार के प्रत्याशी बदले दिखाए गए। तीसरी सीट को वेटिंग में दिखाया गया। यानी, इस सूची के मुताबिक, दो विधायकों और एक प्रत्याशी के नाम बदल गए। सूची वायरल होने पर तमाम दावेदार बैचेन हो गए। दावेदारों और पार्टी पदाधिकारियों के फोन दिल्ली में घनघनाने शुरू हो गए। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से बताया गया कि अभी बिना संसदीय बोर्ड की बैठक के नाम कैसे फाइनल हो जाएंगे। सूची के फर्जी होने की जानकारी सामने आने पर टिकट की आस में लगे दावेदारों की जान में जान आई कि अभी भी उम्मीद बाकी है।

Comments

comments

share it...