27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में लगे मतदानकर्मियों को भोजन व नाश्ते के लिए भटकना नहीं होगा। निर्धारित शुल्क भुगतान करने पर उन्हें दो वक्त का भोजन, चाय और नाश्ता मतदान केंद्र पर ही मिलेगा। स्कूलों में कार्यरत रसोइयां भोजन बनाएंगे।
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 24 फरवरी को मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी मतदानकर्मी किसी भी पार्टी या किसी व्यक्ति के यहां भोजन आदि नहीं कर सकेगा। मतदानकर्मियों को भोजन और नाश्ता परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइए उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए मतदानकर्मी रसोइयों को नकद भुगतान करेंगे। आयोग की मंशा है कि मतदानकर्मियों को भोजन व नाश्ते की दिक्कत न हो।
पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र पर पहुंचने पर 15 रुपये में चाय व बिस्किट मिलेगा। रात में भोजन मिलेगा। जिसके लिए मतदानकर्मी को 50 रुपये देने होंगे। 27 फरवरी की सुबह चाय मिलेगी। जिसके लिए 10 रुपये देने होंगे। सुबह आठ बजे नाश्ता मिलेगा। जिसके लिए मतदानकर्मी को 30 रुपये देने होंगे। दोपहर में एक बजे भोजन मिलेगा। जिसके लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे। शाम करीब तीन बजे चाय मिलेगी। जिसके लिए दस रुपये खर्च करने होंगे। शाम पांच बजे चाय और बिस्किट मतदान कर्मचारियों को मिलेगा। जिसके लिए 15 रुपये खर्च करने होंगे।
मतदानकर्मियों को उनके निजी व्यय और मांग पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन और नाश्ता मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए मतदान कर्मियों को रसोइयों को नकद भुगतान करना होगा।
सुनील शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी