माल्या, मोदी और चोकसी की 19111 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां जब्त की गईं,

0
14

भगोड़े आर्थिक अपराधियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की इस साल 15 मार्च तक 19,111.20 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां जब्त की गई हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में दी।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भाजपा नेता बृजलाल की ओर से पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही। चौधरी से पूछा गया था कि क्या सरकार ने उन लोगों की संपत्तियों को जब्त करके बैंकों को पैसे लौटाने के लिए कोई कार्रवाई की है जो बैंकों को कर्ज चुकाए बिना देश छोड़कर भाग गए हैं। चौधरी ने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने अपनी कंपनियों के माध्यम से सरकारी बैंकों से बेईमानी से निधियां निकालकर धोखाधड़ी की है। इसकी वजह से सरकारी क्षेत्र के बैंकों को कुल 22585.83 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। 

उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2022 के अनुसार इनमें से 19111.20 मूल्य की संपत्तियां पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जब्त की गई हैं। इनमें से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्तियां सरकारी क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई हैं।

Comments

comments

share it...