मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतलहर और कोविड को देखते हुए असहाय, निराश्रित लोगों, अकेले रह रहे बुजुर्ग जनों, दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान दिया जाए। रैन बसेरों में समुचित प्रबंध रखा जाए। पुलिस, राजस्व और नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके इलाज, भोजन की व्यवस्था करें। इनमें अगर संक्त्रस्मण की पुष्टि हो तो अतिरिक्त संवेदनशीलता रखी जाए। वह सोमवार को सरकारी आवास पर कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिलों में कोविड ट्रेसिंग, टेस्टिंग, टीकाकरण, अस्पतालों की व्यवस्था, गौशालाओं के प्रबंधन, रैन बसेरों के इंतजाम आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराएं। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को 24 घंटे चालू रखें। बारिश और ओलावृष्टि से जहां क्षति र्हुइ है, वहां जल्द से जल्द सर्वे कराकर राहत पहुंचाई जाए।