ओडिशा के एक पूर्व शाही परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला की जान चली गई। खबर है कि कटक में वंशजों की संपत्ति को लेकर बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक का नाम परेश कुमारी देवी है, जो 75 साल की थीं। परेश कुमारी कनिका के पूर्व राजा राजेंद्र नारायण भांजादेव के पोते की पत्नी थीं। जो बिदनासी थाना क्षेत्र के श्रीविहार कॉलोनी में रहती थीं।
सीसीटीवी से पता चला मां पर कर रहा हमला
मृतक परेश कुमारी की बेटी जयंती सामंत्रे ने बताया कि शनिवार को मां और भाई के बीच झगड़ा हुआ था। इसलिए, मैं अपने साथ रहने के लिए मां को घर की ऊपरी मंजिल पर ले आई थी। उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता कि मंगलवार की रात मेरा भाई कब उस कमरे में घुसा जहां मेरी मां सो रही थीं। कुछ चीखें सुनने के बाद मैंने सीसीटीवी स्क्रीन चालू की और देखा कि मेरा भाई मां पर हमला कर रहा था।जयंती सामंत्रे ने कहा कि उनके भाई गोपाल नारायण भांजादेव अक्सर उनकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए मां को दोषी ठहराते थे। उसने दावा किया कि मां ने पहले ही पुलिस से संपर्क किया था। परंतु पुलिस ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया कि यह परिवार का मामला है।