नई दिल्ली (22 सितंबर): उरी में ऑर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त तेवरों को देखते हुए पाकिस्तान एयरफोर्स लाहौर की सड़कों पर ‘हाई-मार्क’ एक्सरसाइज कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में एयरस्पेस के करीब पाकिस्तान एयर फोर्स के फाइटर प्लेन्स युद्धाभ्यास करते दिखे। पाकिस्तानी एयर फोर्स ने उस अफवाह के दम पर यह कदम उठाया है कि इंडियन आर्मी लाइन ऑफ कंट्रोल के पार हमला कर सकती है।
पाकिस्तान एयर फोर्स का यह युद्धाभ्यास तब सामने आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। दोनों पड़ोसी देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं। उरी में इंडियन आर्मी के बेस पर हमले के बाद से यह अफवाह उड़ी कि भारतीय आर्मी एलओसी पार सैन्य अभियान चलाना चाहती है। सोशल मीडिया पर भी इसकी अफवाह किसी तथ्य की तरह सामने आई।