36 लोग मिले कोरोना संक्रमित,

0
55

जिले में शनिवार को 24 घंटे के भीतर 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों मेें तीन लोग अमेठी और दो लोग रानीगंज के थरिया गांव के रहने वाले हैं। सभी मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में रानीगंज थरिया के एक दस वर्षिय बालक समेत दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वहीं, अमेठी जनपद के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। लालगंज अझारा का युवक, दिलीपपुर की महिला समेत 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि शनिवार को दस मरीज स्वस्थ हुए। उधर, शनिवार को जिले के 1831 लोगों को बूस्टर डोज दी गई। 1468 किशोरों और 16730 युवाओं का टीकाकरण किया गया।
अपनी ही जांच को नहीं मानता स्वास्थ्य विभाग
संक्रमण का फैलाव पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सीएचसी-पीएचसी और बस स्टैंड के साथ रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच करवा रहा है। अधिकांश सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में एंटीजन जांच की जा रही है। एंटीजन किट भी स्वास्थ्य विभाग ही मुहैया करा रहा है। मगर पॉजिटिव आने वाले मरीजों की रिपोर्ट मानने के लिए सीएमओ तैयार नहीं हैं। ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह जरूर दी जाती है, मगर मरीजों की संख्या पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रही है।

Comments

comments

share it...