इस वर्ष जुलाई की शुरुआत से ही सोना-चांदी के भाव घोड़े पर सवार हैं। उप्र सराफा एसोसिएशन के मंत्री ने बताया कि विश्व के अलग-अलग देशों के बैंकों की ओर से सोने-चांदी की खरीद और कोरोना संकट के चलते भाव रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। कानपुर महानगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि बैंकों की ब्याज दरें कम होती जा रही हैं। जिसके चलते निवेशक तेजी से निवेश कर रहे हैं। इस कारण भी भावों में उछाल है। आगे भी तेजी की संभावना है।
सोने-चांदी के भाव
27 जुलाई 53250 63000
28 जुलाई 53600 63500
29 जुलाई 546000 64300
30 जुलाई 54700 62250
31 जुलाई 55200 63800
4 अगस्त 55600 64350
5 अगस्त 56700 68500
6 अगस्त 57200 70000
नोट: सोने का भाव प्रति 10 ग्राम और चांदी प्रति किलो में है।