नोटबंदी को लेकर CM अखिलेश यादव ने PM मोदी से की मुलाकात जानिए दोनों के बीच की बातें…

0
488

नोटबंदी के बाद लगातार सरकार पर हमले करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुद्दे पर पहले ही विपक्ष पीएम के संसद में बोलने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है और संसद की कार्यवाही भी ठप है।

पीएम से मिलने के बाद अखिलेश ने कहा कि मेरी गलती थी कि मैं लोकसभा कम आता था। सेंट्रेल हॉल में पीएम से मुलाकात हुई। अखिलेश ने कहा भारी संख्या में लोगो लाईन में लगे हैं, तकलीफ में हैं। जैसे ही 500 और 1000 के नोट बंद हुए मैं समझ गया था कि लोगों को दिक्कत होगी। किसान दुखी और परेशान हैं।

बता दें कि इससे पहले भी सीएम अखिलेश सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर अपने निशाने पर ले चुके हैं। अखिलेश ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा था ‘जो सरकारें जनता को दुख देती हैं, जनता उस सरकार को हटा देती है।’

Comments

comments

share it...