आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी और अब जब कि फिल्म रिलीज हो गई है तो फिल्म देखने से पहले पढ़ें इसका रिव्यू।बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक को समता का अधिकार हमारे संविधान में दिया गया एक मूलभूत अधिकार है। इसी के आसपास घूमती है इस फिल्म की कहानी।
कहानी
अयान रंजन विदेश में पढ़कर अपने पिता के कहने पर आईपीएस ऑफिसर बनता है। उसकी पहली पोस्टिंग होती है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले में जहां पर जातिगत भेदभाव होता है। इसी बीच अयान के सामने एक गंभीर अपराध आता है। दरअसल, तीन रुपये ज्यादा दिहाड़ी मजदूरी की मांग करने पर लड़कियों का गैंगरेप कर मार दिया जाता है क्योंकि वो पिछड़ी जाति की होती हैं। आयुष्मान जातियों को लेकर होने वाले भेदभाव के खिलाफ लड़ते हैं और उस बीच क्या-क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग
आयुष्मान ने सीरियस पुलिस ऑफिसर का किरदार बखूबी निभाया है। उन्होंने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया है कि वो हर किरदार में अपना कमाल दिखा देते हैं। फिल्म की बाकी कास्ट ईशा तलवार, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान ने भी अच्छा काम किया है।
डायरेक्शन
इतने सेंसिटिव सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना आसान नहीं था, लेकिन अनुभव सिन्हा ने ये कर दिखाया।