एनबीटी, बाराबंकी : रामनगर थाना के उमरी राजनीगंज में खेत में लगी धान की बेरन की रखवाली करने गए विशम्भर प्रसाद वर्मा (38 वर्ष) का शव रविवार को खेत में मिला। उसके गले में चोट के निशान थे और संघर्ष के चलते शरीर में भी चोटें थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है। लोग प्रेम प्रसंग या जमीन विवाद में हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं, एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल परिवारीजन हत्या की वजह नहीं बता सके हैं। उन्होंने बताया कि वारदात में हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
उमरी राजनीगंज निवासी भोला प्रसाद ने बताया कि उसके चाचा विशम्भर अविवाहित थे। वह अपने चार अन्य भाइयों के साथ रह रहे थे। उनके पास ढाई बीघा जमीन थी। शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे विशम्भर गांव के पश्चिम में लगी धान की बेरन की रखवाली करने के लिए निकले थे। रात में उन्हें खेत पर ही रुकना था। भोला के मुताबिक रविवार सुबह लोगों ने गांव के माता प्रसाद के खेत में उनका शव देखा। इसकी जानकारी यूपी 100 के माध्यम से पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय और सीओ उमाशंकर सिंह पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।