GST बिल को आज लोकसभा में पेश कर सकती है मोदी सरकार

0
72

सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित सहायक विधेयक को आज संसद में पेश कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक सी-जीएसटी, आई-जीएसटी, यूटी-जीएसटी और मुआवजा कानून को सोमवार को लोकसभा में रखा जा सकता है. इन जरूरी विधयकों पर लोकसभा में 28 मार्च को ही चर्चा हो सकती है.

 इसके अलावा विभिन्न उपकरों को समाप्त करने के लिए उत्पाद एवं सीमा शुल्क कानून में संशोधन और नई जीएसटी व्यवस्था के तहत निर्यात एवं आयात के बिल देने संबंधित संशोधन भी सदन में रखे जा सकते हैं.

 

सूत्रों की मानें तो सरकार चाहती है कि जीएसटी से संबंधित विधेयक लोकसभा में 29 मार्च या अधिक से अधिक 30 मार्च तक पास हो जाएं. इसके बाद इन विधेयकों को राज्यसभा में रखा जाएगा.सरकार का इरादा जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने का है. जीएसटी लागू होने के बार उत्पाद, सेवा कर, वैट और अन्य स्थानीय शुल्क इसमें समाहित हो जाएंगे.

Comments

comments

share it...