BUDGET 2017: जानें कितनी आमदनी पर कितना टैक्स देना पड़ेगा?

0
185
Indian Finance Minister Arun Jaitley delivers remarks at the Peterson Institute for International Economics April 16, 2015, in Washington, DC. AFP PHOTO/PAUL J. RICHARDS (Photo credit should read PAUL J. RICHARDS/AFP/Getty Images)

वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में बजट 2017-18 पेश कर दिया है. बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए हैं. आम आदमी के से खास तक बजट के बाद हर किसी के मन में सबसे बड़ा सवाल टैक्स को लेकर ही होता है. सरकार ने इस बार बजट में मिडिस क्लास को बड़ी राहत दी है.

यहां बिना किसी लाग लपेट के पढ़ें अब कितना टैक्स देना पड़ेगा?

  • अगर आपकी आमदनी तीन लाख रुपये सालाना तक है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. तीन लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर आपको इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
  • आपकी आमदनी अगर साढ़े तीन लाख रुपये है तो अब तक आप 5150 रुपये इनकम टैक्स भरते थे तो अब आपको 2575 ही इनकम टैक्स के तौर पर देने पड़ेंगे. यानी सीधे सीधे 2575 रुपये की बचत है. हर महीने टैक्स के तौर पर आपको 215 रुपये की बचत होगी.
  • अगर आपकी आमदनी चार लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 10300 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 7725 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 2575 रुपये की. हर महीने आपको 429 की बचत होगी.
  • अगर आपकी आमदनी पांच लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 20600 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 12875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 7725 रुपये की. हर महीने आपको 644 की बचत होगी.
  • अगर आपकी आमदनी 10 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 128750 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 115875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
    बजट में दाल से लेकर डेटा तक का ख्याल रखा गया- प्रधानमंत्री
  • अगर आपकी आमदनी 15 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 283250 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 270375 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
  • अगर आपकी आमदनी 20 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 424875 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 424875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
  • अगर आपकी आमदनी 25 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 592250 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 579375 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
  • अगर आपकी आमदनी 50 लाख रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 1364750 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 1351875 रुपये देने पड़ेंगे. यानी सालाना बचत हुई 12875 रुपये की. हर महीने आपको 1073 की बचत होगी.
  • अगर आपकी आमदनी एक करोड़ रुपये तक है तो अब तक आपको टैक्स के तौर पर 2909750 रुपये इनकम टैक्स के तौर पर भरते थे. अब आपको 3186563 रुपये देने पड़ेंगे. इस कैटेगरी के लोगों को फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा. एक करोड़ की सालाना आमदनी वालों सालाना 276813 रुपये का नुसान होगा. इसे अगर महीने के हिसाब से समझें तो हर महीने 23068 रुपये नुकसान होगा.
 

Comments

comments

share it...