मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में बीएसपी चीफ मायावती ने सहारनपुर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सहारनपुर घटना केंद्र की साजिश थी. इसके बाद हंगामा होने लगा और मायावती ने उपसभापति को कहा कि आप मुझे बोलने नहीं देंगे तो मैं सदन से इस्तीफा दे देती हूं. इसके बाद मायावती सदन से बाहर चली गई.
सदन ने बाहर आकर मायावती ने कहा, ‘जब मैंने समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए सदन में आवाज उठानी चाही तो मुझे बोलने से रोका गया, अगर मैं कमोजर तबकों की बात सदन में नहीं रख सकती तो मुझे सदन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसीलिए मैंने फैसला किया है कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगी. यहां न मुझे सोचा जा रहा है न बोलने दिया जा रहा है.’
लोकसभा दोपहर 12 तक स्थगित
लोकसभा में किसानों और गौ हत्या के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.