नीमच: मध्य प्रदेश में गोलीकांड में मरने वाले किसानों के परिजनों से मिलने मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नीमच में गिरफ्तार कर लिया गया है. नीमच में भारी भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच राहुल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि किसानों के खराब हाल के लिए पीएम मोदी और राज्य सरकार जिम्मेदार है.
अपनी गिरफ्तारी से नाराज़ राहुल गांधी ने कहा “मुझे कोई कारण नहीं बताया गया. पहले यूपी में नहीं जाने दिया गया और आज मध्य प्रदेश में मुझे किसानों से मिलने से रोका जा रहा है.”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “ना किसानों का कर्ज माफ करते हैं, न बोनस देते हैं, बस गोलियां मार देते हैं.” राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी किसानों का एक रुपया माफ नहीं कर सकते.
राहुल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा” नरेंद्र मोदी जी ने हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों का 1 लाख 50 करोड़ रुपया माफ किया है लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते हैं. पीएम मोदी किसानों को सही रेट नहीं दे सकते, बोनस नहीं दे सकते, मुआवजा नहीं सकते. मोदी सिर्फ किसानों को गोली दे सकते हैं.”