नई दिल्ली : जी क्यू (इंडिया) मैगजीन द्वारा जारी 2017 के 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीय में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, राजकुमार राव, बैंडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा शामिल हैं.
जीक्यू ने अपनी इस लिस्ट में 40 से कम उम्र के विभिन्न पेशों और पृष्ठभूमि जैसे-बिजेनेस, राजनीति, फैशन, डिजाइन, मीडिया, खान-पान, मनोरंजन, खेल और अचल संपति से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को शामिल किया.
यह लिस्ट यहां शुक्रवार शाम सार्वजनिक की गई. जीक्यू इंडिया के संपादक चे कुरियन ने कहा, “इस साल हमारी सूची में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कंपनियां बनाई हैं और अच्छी संपत्ति जुटाई है और इनमें से कोई भी 40 की उम्र से ज्यदा का नहीं है.”
इस लिस्ट में आकाश अंबानी, अलंकृता श्रीवास्तव, अमृता पांडे, नीतेश कृपलानी, अनीत अरोड़ा, प्रभास, प्रभात चौधरी, राधिका आप्टे, दिलजीत दोसांझ, संजय गर्ग, कनन गिल, वीर दास और जोरावर कालरा जैसे नाम भी शामिल हैं.