लोहिया पार्क चौराहे पर कार सवार युवकों ने महिलाओं को पीटा, विरोध पर बवालगोमतीनगर थानाक्षेत्र के लोहिया पार्क चौराहे पर रविवार देर शाम को कार सवार युवकों ने महिलाओं से बदसुलूकी और उन्हें पीटा।
वहीं दो बूथों में मौजूद कोई पुलिसकर्मी बाहर नहीं निकला। पीड़िताओं की चीखपुकार सुनकर राहगीर जुटे तो युवक भाग गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोमतीनगर के विश्वासखंड में रहने वाली मीडियाकर्मी युवती अपने बहन और अन्य परिवारीजनों के साथ लोहिया पार्क घूमने जा रही थी।
पूरा परिवार पैदल ही जा रहा था। चौराहे के पास सिग्नल लाल था और दूसरी तरफ से तेज रफ्तार वाहन निकल रहे थे। सुरक्षा को देखते हुए सभी एक किनारे रुक गईं।
इसी बीच एक एसयूवी सवार युवक उनके पास तेज रफ्तार से आए। अचानक लगा कि वह उनको कुचल देंगे। चीखती हुई युवती और उसके परिवार की अन्य महिलाएं किनारे हट र्गइं।
नाराज होकर युवती ने विरोध किया तो युवकों ने बीच चौराहे पर गाड़ी रोक दी। एसयूवी से उतरकर युवती और उसकी बहन पर हमला बोल दिया।
दोनों को बीच चौराहे पर पिटाई कर दी। पीड़िता का शोर सुनकर आसपास के राहगीर रुक गए। भीड़ जुटी तो विरोध शुरू हुआ।
इसे देख युवक अपनी कार स्टार्ट कर भाग गए। पीड़िता चौराहे पर बने दो बूथों पर गई। जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई मदद नहीं की।
पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने थाने में जाकर तहरीर देने की बात कही।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर रामसूरत सोनकर के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।